मध्यप्रदेश / जबलपुर में RSS मुख्यालय में कोरोना ने रखे कदम, एक दर्जन स्वयंसेवक निकले संक्रमित, कार्यालय सील

By: Pinki Sun, 19 July 2020 4:40:21

मध्यप्रदेश / जबलपुर में RSS मुख्यालय में कोरोना ने रखे कदम, एक दर्जन स्वयंसेवक निकले संक्रमित, कार्यालय सील

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 682 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 21 हजार 763 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 682 नए मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 21 हजार 763 हो गई है। हालांकि 350 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद अब तक 14 हजार 864 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में 6 हजार 193 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसी बीच खबर है कि जबलपुर (Jabalpur) स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय केशव कुटी (Keshav Kuti) में भी कोरोना के कदम पड़ गए है।

रविवार को आई रिपोर्ट में RSS के करीब एक दर्जन स्वयंसेवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबलपुर के CMHO डॉ रत्नेश कोरिया ने केशव कुटी से जुड़े सभी स्वयंसेवकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, बाहर से आए एक प्रचारक की वजह से केशव कुटी में कोरोना का संक्रमण फैला है। केशव कुटी कार्यालय को पूरा सील कर दिया गया है और उसे कंटेनमेंट एरिया भी घोषित कर दिया गया है। राइट टाउन स्थित केशव कुटी संघ का एक प्रमुख दफ्तर है जो कि महाकौशल का केंद्र माना जाता है। सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रचारक संघ के कार्यालय में रुकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिन पहले आरएसएस के एक प्रचारक जबलपुर पहुंचे थे। वो बिलहरी क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में भी शिरकत करने गए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। बहरहाल, संघ के स्वयंसेवकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जबलपुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले के सीएमएचओ डॉ। रत्नेश कोरिया से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से सभी की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर रहा है, ताकि संक्रमित के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन किया जा सके।

ये भी पढ़े :

# अयोध्या में राम मंदिर / 5 अगस्त को हो सकता है शिलान्यास, जाने PM मोदी के लिए क्यों खास है ये तारीख

# पिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर रख ले गया बेटा, कोरोना से खौफ के चलते रिश्तेदारों ने नहीं लगाया हाथ

# बेंगलुरु से सामने आया कोरोना वायरस का डरावना रूप, श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइन

# चार युवा हैकरों ने खेल-खेल में दिया था बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का अंजाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com